नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / यादव , गुर्जर और पाल समाज के संयुक्त तत्वावधान मे प्रदेश अध्यक्ष विष्णु पटैल की अनुशंसा पर भानपुर- बगलोन के पूर्व सरपंच हरि यादव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राधा कृष्ण मंच प्रदेश स्तर पर यादव , गुर्जर एवं पाल समाज के सामाजिक एवं राजनैतिक हितो की रक्षा हेतु वर्ष 2000 से कार्यरत् है। भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य नर्मदापुरम उमेश यादव एवं महिला शक्ति के प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित म.प्र. पुलिस उपनिरीक्षक कल्पना पटैल को विशिष्ट अतिथि के रूप मे सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अरुण यादव , पूर्व अध्यक्ष मप्र कांग्रेस एवं राम गुर्जर देवनारायण बोर्ड म.प्र. उपस्थित रहे।