इटारसी : रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल शिवराजपुर कॉलोनी पुरानी इटारसी में आज 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । समारोह मे संस्था में कार्यरत 15 शिक्षकों का सम्मान होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल सिंह राजपूत, नगर पालिका उपाध्यक्ष रहेंगे साथ ही विशेष अतिथि पं जितेंद्र ओझा जिला, अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता अनामिका वर्मा प्रदेश, उपाध्यक्ष न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ होंगे। स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि की इस वर्ष से संस्था संरक्षक ब्रह्मलीन डॉ शशी प्रभा वर्मा की स्मृति में “शिक्षा प्रभा” सम्मान प्रारंभ किया जा रहा है। जो कि इस वर्ष सन 2023 का शिक्षा प्रभा सम्मान शिक्षिका सरिता गौर को प्रदान किया जावेगा। उनके द्वारा विगत 7 वर्षों से रानी अवंती स्कूल में शिक्षा के उलेखनीय कार्य किए गए हैं।