इटारसी : शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का अयोजन रानी अवन्ति हायर सेकंडरी स्कूल मे किया गया । समारोह मे संस्था में कार्यरत 15 शिक्षकों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिथि पं जितेंद्र ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज ने दीप प्रज्वलित एवं सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण, तिलक लगाकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अनामिका वर्मा प्रदेश, उपाध्यक्ष न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार, एड कंप्यूटर संचालक धर्मेंद्र रणसूरमा एवं डॉ अनमोल वर्मा चिकित्सा अधिकारी नर्मदापुरम रहे। स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षक सम्मान गीत पर सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई। विशेष आतिथि पं जितेंद्र ओझा द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं, शिक्षक द्वारा समाज का निर्माण होता है जिससे देश प्रगति के सोपान पर आगे बढ़ता अतः शिक्षकों का सम्मान करते हुए में गौरवान्वित हुआ हूँ। स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि की इस वर्ष से संस्था संरक्षक ब्रह्मलीन डॉ शशी प्रभा वर्मा की स्मृति में “शिक्षा प्रभा” सम्मान प्रारंभ किया गया हैं। इस कड़ी मैं इस वर्ष 2023 का शिक्षा प्रभा सम्मान संस्था की शिक्षिका सरिता गौर को दिया गया। उनके द्वारा विगत 7 वर्षों से रानी अवंती स्कूल में शिक्षा के उलेखनीय कार्य किए गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अनामिका वर्मा ने कहा कि शिक्षकों को अच्छा आचरण करना जरूरी है क्योंकि उससे विद्यार्थी में अनुशासन का अनुसरण होता हैं । विशेष अतिथि कन्हैयालाल रैकवार ने कहा की शिक्षक का रूप भगवान तुल्य होता है जो हमें जीवन में मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाते हैं । समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षक उप प्राचार्य देवेंद्र कुमार चौरे, कंचन राय, देविका मिश्रा, सलोनी कहार, अंजली कौशल, शिखा सोलंकी, निकिता बामने, प्रेमलता पटेल, प्रेमलता पटेल, काजल सारवान रहे। मंच का संचालन छात्रा देव्यानी म्हस्के द्वारा किया गया। अंत में स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।