इटारसी। नर्मदापुरम पत्रकार संघ 10 सितंबर, रविवार को नगर के 50 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान करेगा। संघ ने प्रायवेट स्कूलों के साथ ही कोचिंग संस्थान के शिक्षक और संचालकों का सम्मान करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम सोनासांवरी बायपास पर स्थित साईंकृपा मैरिज गार्डन के सभागार में सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे करेंगे। विशेष अतिथि नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय रहेंगे। आज यहां श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है। शिक्षक सम्मान समारोह में एक स्कूल से एक शिक्षक और एक संचालक तथा कोचिंग संस्थान के शिक्षक-संचालक को सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान यह बताया गया है कि कार्यक्रम के लिए किसी भी शिक्षण संस्थान या शिक्षकों से कोई पैसा नहीं लिया गया है। पत्रकार संघ स्वयं यह व्यय करेगा। कार्यक्रम के लिए एक समिति का गठन पूर्व में ही हो चुका है। आज की बैठक में संघ के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं। बैठक में नर्मदापुरम पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र ओझा, अनिल मिहानी, सह संयोजक सुश्री मंजू ठाकुर, धर्मेन्द्र रणसूरमा, राजकुमार बावरिया, रोहित नागे, बसंत चौहान, राकेश पटेल, राहुल शरण, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, राहुल अग्रवाल, तुषार सपकाल सहित अन्य पत्रकार और समिति के सदस्य उपस्थित थे।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों की आज जारी सूची:-