नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/ समीपस्थ ग्राम पंचायत पवारखेडा फार्म में नवोदय विद्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में लगभग 450 छात्र छात्रओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता की सपथ दिलाई ज्ञातव्य हो कि 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वच्दता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में उक्त कार्यक्रम किया गया ।
श्री रावत के द्वारा छात्र छात्राओं को ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के बारे में बताया गया एवं कचरे के समुचित निपटान से हम कैसे हमारे परिसर को सुंदर बना सकते हैं इस पर भी चर्चा की गई । कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक सहित लगभग 450 छात्र छात्रायें उपस्थित रहे ।