नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /13 जनवरी को लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जॉन्स के 145 वे जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब इटारसी मैत्री ने की विभिन्न सेवा गतिविधियां। इस अवसर पर लायंस क्लब इटारसी मैत्री के सदस्यों ने सिटी थाना के बाजू में स्थित खाटू श्याम रसोई मे जाकर जरूरतमंद 100 लोगो को पूड़ी, सब्जी, किचड़ी का भोजन कराया एवम इसके बाद खाटू श्याम रसोई में सभी जरुरत मंद लोगो को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए। इस प्रकार मैत्री क्लब ने सेवा गतिविधियो का आयोजन कर लायन मेल्विन जॉन्स को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में लायन्स मैत्री अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, चार्टर प्रेसिडेंट निशा जैन, वरिष्ठ लायंस शीला जैन, लायन मनीष अग्रवाल, प्रमुख रुप से उपस्थित थे। क्लब अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ने बताया की जल्दी ही बच्चो का कैंसर चैक अप कैंप एवम नेत्र चेकअप कैंप लगाए जायेंगे। क्लब पीड़ित मानव सेवा के लिय सदैव ही कार्य करता रहेगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722