नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोहर बिलथरिया ने बताया कि आगामी अंडर 13 श्री जे एल वर्मा मेमोरियल ट्राफी के लिए नर्मदापुरम डिस्ट्रिक्ट अंडर 13 टीम की ट्रायल दिनांक रविवार 21/01/2024 सुबह 9 बजे से एमपीसीए ग्राउंड पर रखी गई है। इस ट्रायल में वो सभी खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनकी जन्म 1/09/2010 के बाद की है तथा 31/8/2012 से पहले का है। इस चयन प्रक्रिया में नर्मदापुरम जिले की सभी तहसील, इटारसी , माखननगर , सोहागपुर, डोलरिया, सिवनी मालवा आदि के खिलाड़ी भाग ले सकते है। खिलाड़ियों को ट्रायल के दिन अपने दस्तावेज (आधार कार्ड डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र तथा तीन वर्ष की अंकसूची) अनिवार्य रूप से लाना है।