इटारसी : सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय प्राथमिक जांच केंद्र द्वारा आज प्रातः 10:30 बजे से मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल इटारसी में फ्री आई स्कैनिंग कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 200 बच्चों की एवं 17 स्कूल स्टाफ की आंखों की जांच की गई जिसमें 12 बच्चों की दृष्टि कम पाई गई जिन्हें लाइंस क्लब मैत्री द्वारा चश्मा प्रदान किए जाएंगे लायंस क्लब मैत्री अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ,अनुषा कपूर , शीला जैन लायंस मनीष अग्रवाल, आइस विशेषज्ञ सत्यवीर सिंह द्वारा आंखों की जांच की गई एवं कनक ठाकुर हेल्थ वर्कर गोदड़ी वाला धाम सचिव सनमुख दास चेलानी, स्कूल संचालक शीलमन भिंगारदिवे एवं मदर टेरेसा स्कूल शिक्षिका शाहीन खान, यशस्वी सिसोदिया, आशा यादव, रिमझिम गुप्ता, मोना कुशवाह, प्रिया मालवीय, अंजू भार्गव, दीक्षा राजपूत, उपासना मेहरा,पूजा मौर्य, वंदना पवार, प्राची भिंगारदिवे का विशेष सहयोग रहा ।