नर्मदापुरम: जिले के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगो को विभिन्न बीमारियों के बचाव के लिए सचेत करता आ रहा है इसी तारतम्य में जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार द्वारा जेपनीस इंसेफेलाइटिस बचाव अभियान को पूरा करने के लिए जिले भर से आये कोल्डचेन प्रभारियों को कोल्डचेन हैंडलर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जे ई वैक्सीन के भंडारन हेतु कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं जिले में 16 लोकल पॉइन्ट जिसमें सभी प्रकार के वैक्सीन का भंडारन एवं सत्र स्थल पर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था करने हेतु दो दिवस प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया । जिसमें कोल्ड चेन हैंडलर्स का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण दिनांक 21-02-2024 एवं 22-02-2024 को किया गया जिसमें राज्य स्तर से मास्टर ट्रेनर जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ आर के वर्मा, ओ पी तुमराम, शिक्षक प्रेरक माधव दीक्षित एवं टीकाकरण अधिकारी सतीश पटेल उपस्थित रहे । इस अभियान में वयस्क बीसीजी एवं जेपनीस इंसेफेलाइटिस वेक्सीन के रखरखाव के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया । जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीधी राम कुचे जिला प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी शाखा मदनमोहन वर्मा द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था सुसज्जित हाल में कई गई ।