जापानीज इंसेफ़ेलाइटीस (JE) दिमागी बुखार के टीके लगाने का सफल आयोजन नर्मदापुरम जिले मे किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के अंतर्गत ग्राम बांद्राभान मे आज शत प्रतिशत JE के टीके लगाए गए। JE टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम बांद्राभान ग्राम के वरिष्ठ पंचो द्वारा किया गया। वेक्सिनेटर अनामिका वर्मा ने बताया कि यह टीके एक वर्ष से 15 वर्ष के सभी बच्चो को लगाए जाने है और यह टीका मस्तिष्क ज्वर से बच्चो की रक्षा करता है। इस टीके के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है । टीकाकरण का सुपरविजन जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्मा, कोल्ड चेन प्रभारी सतीश पटेल जी, आरबीएसके को ओर्डिनेटर कविता साल्वे एवं एमपीएस अरुण चौरे द्वारा किया गया। टीकाकरण टीम मे सी एच ओ मेघा वर्मा, आशा सुपरवाइजर् जानकी चौरे, आशा कार्यकर्ता सुषमा तोमर, जसोदा सौर, अनु पासी सहायिका उपस्थित रहे। सभी बच्चो को टीकाकृत पश्चात टीकाकरण कार्ड वितरित किये गए।