22 जुलाई 2024 दिन-सोमवार
आज पवित्र पावन श्रावण मास के आरंभ दिवस प्रथम श्रावण सोमवार पर प्रतिवर्षा नुसार हमारे घर के निजी शिवालय श्री पंचदेवेश्वर महादेव शिव मंदिर, न्यू गरीबी लाइन, वार्ड-12, पुरानी फर्शी वाली गली स्थित शिव मंदिर पर आज प्रातः काल कि प्रथम बेला शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक पूजन-अर्चन करने पहुंचे। देवों के देव भगवान श्री महादेव से अपनी मनोकामनाएं मांगी व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बड़े और बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में भावपूर्वक पूजन-अर्चन करने मन्दिर शिवालय पर पहुंचे। पवित्र पावन श्रावण मास की शुरुआत ही एक अद्भुत दुर्लभ मंगलकारी संयोग के साथ आज सोमवार से हुई है। आज सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश हुई लेकिन बारिश भी भक्तों के उत्साह को नहीं रोक पाई। बरसते पानी में भी कई श्रद्धालु शिव जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचे।
मयूर मालवीय, मन्दिर सेवक, इटारसी !!
9617249387