नर्मदापुरम से प्रवीण गौर की खास रिपोर्ट मिसरोद /होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद आदरणीय श्री दर्शन सिंह जी चौधरी के सद् प्रयासों से क्षेत्र के अन्नदाताओं की मांग के अनुरूप नवनिर्मित 33/11 के व्ही विद्युत उपकेन्द्र डूडूगांव (मिसरोद) के क्षेत्र के किसान बंधुओं का सपना साकार होने जा रहा है जिसमें किसानो की मूलभूत आवश्यकता पूर्ण हो सकेगी यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा जो आज पूर्ण होने जा रहा है. आज मिसरोद मैं दोपहर 1:00 सब स्टेशन पहुंचकर लोकसभा सांसद महोदय आदरणीय श्री दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सांसद माया नारोलिया सिवनी मालवा विधानसभा विधायक प्रेम शंकर वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे विद्युत विभाग से बी एस परिहार, उपमहा प्रबंधक त्रिपाठी ऐ ई उइके जूनियर इंजीनियर शिवम सुहाने की उपस्थिति में सर्विस स्टेशन पर फीता काटकर लोकार्पण किया गया एवं पुरोहित पूजन करने के पश्चात सांसद जी के द्वारा पैनल को चालू करने के पश्चात सब स्टेशन को चालू किया गया! संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष राकेश गौर जिला युवा सेना प्रमुख दिनेश मीणा जिला मंत्री देवकीनंदन गौर सिवनी मालवा नगर अध्यक्ष शिव रघुवंशी सिवनी मालवा से जय रघुवंशी जिला प्रवक्ता गणेश गौर संतोष रघुवंशी राहुल गौर हरीश गौर हरिओम गौर आदि उपस्थित रहे