टीकमगढ़ । शासन के निर्देशानुसार दिनांक 27.09.2024 को रेड रिबन क्लब शासकीय वीरांगना अंवती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में शासकीय अस्पताल के संयुक्त तत्ताधान में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । रासेया अधिकारी एवं संस्था की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण झाम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि डॉ आर.एस.ठाकुर जिला राजेन्द्र अस्पताल टीकमगढ़ ने छात्राओं को एड्स के संबंध में जानकारी दी कि एच.आई.वी वायरस है जो चार कारणों से फैलता है । असुरक्षित यौन संबंध,दूषित सुई से,एक दूसरे को बना जांच के खून देना या लेना,पोजीटिव गर्भवती महिला से बच्चों को ये संक्रमण फैलता है । डॉ श्रीमती प्रवीण झाम द्वारा बताया गया कि एड्स पीडित मनुष्य का समाज बहिष्कार करता है ऐसे मनुष्यों की सुरक्षा हेतु 2018 में अधिनियम लागू है कि यदि कोई व्यक्ति एड्स पीडित को परेशान करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है । इस अवसर पर डॉ श्रीमती उषा सिंह,डॉ माधवी सालुंके,डॉ ज्योति कौशल,डॉ हर्षवर्धन राहुल,डॉ रमाशंकर शुक्ल,खूबचन्द्र अहिरवार,कैलाश कुमार, लल्लू कुशवाहा,दुष्यंत कुमार एवं छात्रायें उपस्थित रही। प्रेस को यह तमाम जानकारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रवीण झाम ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।