टीकमगढ़। आने वाले 02 दिनों में दौरान गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डि.से. तथा रात का न्यूनतम तापमान 23 से 25 डि.से. के बीच रहने की संभावना है। हवा की गति औसत गति 8 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। सोयाबीन, मूंगफली की फसल में पीला पत्ता रोग का प्रकोप देखा जा रहा है। अतः किसान भाई फसलों की निगरानी करें तथा खेत में ग्रसित पौधे पाये जाने पर रोकथाम हेतु ग्रसित पौधे को उखाड़कर जमीन के अन्दर दबा दें एवं थियामेथोक्सम 2.0 मिली. दवा की मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर आसमान साफ रहने पर छिड़काव करें। तिल की फसल में पत्ती धब्बा और काले डंठल रोग के आक्रमण की सूचना है, इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे फसलों की नियमित निगरानी करें, यदि पाया जाये तो इसके नियंत्रण के लिए मैंकोजेब 1.5 किलोग्राम दवा को 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर, आसमान साफ रहने पर छिड़काव करें। धान की फसल में तना भेदक कीट देखा जा रहा है। अतः किसान भाई फसल का निगरानी करें तथा पाये जाने पर कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड 4 प्रतिषत जीआर 15 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। जिन किसान भाईयों की टमाटर, बैंगन, मिर्च, फूलगोभी व पत्तागोभी की पौध तैयार है, वे इस सप्ताह रोपाई उथली मेड़ों पर क्यारियों में करें। आनेवाले 02 दिनों दे दौरान गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा आसमान में बादल छाये रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुये, किसान भाई हरी सब्जियों जैसे-अगेती मूली, मैंथी, पालक, साग हेतु सरसों, हरे पत्ते के लिए धनिया तथा शलजम के बुआई हेतु खेतों की तैयारी करें। भिंड़ी, टमाटर तथा मिर्च में सफेद मक्खी तथा लीफ कर्ल का प्रकोप देखा रहा है। अतः किसान भाई फसल का निरीक्षण करते रहें तथा आसमान साफ रहने पर इमिडाक्लोप्रिड दवा की 0.5 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर आसमान साफ रहने पर छिड़काव करें। वर्षा से प्राप्त नमी को ध्यान में रखते हुए, गेंदे के फूल की उन्नतिशील प्रमाणित बीजों जैसे- पूसा नारंगी, पूसा बसंती इत्यादि की नर्सरी तैयार करें।पशुओं के चारे हेतु बरसीम की बुआई की तैयारी करें। पशुओं को गलघोटू एच.एस. तथा लगड़िया बुखार बी.क्यू. का टीकाकरण अवश्य लगवायें।