टीकमगढ़। गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन जे पी अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने घोषणा की है कि गीतांजलि ग्रुप द्वारा जल्द ही मध्यप्रदेश के पिछड़े इलाके बुंदेलखंड में जल्द ही 3200 करोड़ रुपए की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की शुरुवात की जाएगी। यह घोषणा संभागीय मुख्यालय सागर के पीटीसी ग्राउंड में शुक्रवार को चल रही रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के आयोजन के समय की गई। इस आयोजन में देश के 60 उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम में संपूर्ण म प्र में 19000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव रखे गए। गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन जे के अग्रवाल द्वारा बताया गया की प्लांट की शुरुवात होने पर क्षेत्र के 10 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास की इस खबर से समूचे बुंदेलखंड वासियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है।