नर्मदापुरम / घटना दिनांक 28/09/2024 को पीडिता ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मर्ग पंजीयन कर जांच में लिया गया जांच में मृत्तिका का सुसाइड नोट और परिजनों के कथन के आधार पर आरोपी जीशान अली पिता मुश्ताक अली उम्र 21 साल के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया। प्रकरण मे घटना दिनांक से आरोपी फरार होने के कारण पतारसी (विवेचना) कर आरोपी जीशान अली उम्र 20 साल निवासी मुसलमानी मोहल्ला सेमरी हरचंद को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी को जैल दाखिल किया गया तथा नर्मदापुरम पुलिस द्वारा 10 एम हेल्पलाईन का निराकरण की कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक 01-10-2024 को अनुभाग इटारसी के अंतर्गत थाना इटारसी पुलिस के द्वारा राम वृद्धजन आश्रम इटारसी जाकर वहां वृद्धजनो को एकत्रित कर साइबर से होने वाले अपराधो के वारे में समझाइश दी गई तथा उनसे बचने के उपाय बताए गए। अनुभाग सोहागपुर के अंतर्गत थाना सोहागपुर पुलिस के द्वारा आत्म हत्या के दुष्प्रेरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 28/09/2024 को पीडिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मर्ग पंजीयन कर जांच में लिया गया जांच में मृत्तिका का सुसाइड नोट और परिजनों के कथन के आधार पर आरोपी जीशान अली पिता मुश्ताक अली उम्र 21 साल के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया। प्रकरण में घटना दिनांक से आरोपी फरार होने के कारण पतारसी (विवेचना) कर आरोपी जीशान अली उम्र 20 साल निवासी मुसलमानी मोहल्ला सेमरी हरचंद को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया। आरोपी को जैल दाखिल किया गया। जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 29 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 15,600/- का जुर्माना वसूला गया एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने जिले के 52 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722