टीकमगढ़। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में 01 अक्टूबर 2024 को जिला न्यायालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया ने एक पेड़ माॅ के नाम के अंतर्गत पौधरोपण करते हुए बताया कि प्रकृति हमारी वास्तविक माॅ की तरह होती है जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुंचाती बल्कि हमारा पालन-पोषण करती है। सुबह जल्दी प्रकृति के गोद मे टहलने से हम स्वस्थ और मजबूत बनते हैं साथ ही ये हमे कई सारी घातक बीमारियों जैसे डायबिटिज, स्थायी हदय घात, उच्च रक्त चाप, लीवर संबंधी परेशानी, पाचन संबंधी समस्या, संक्रमण, दिमागी समस्याओं आदि से दूर रखता है। प्रकृति हमारे जीवन का मूल है। प्रकृति के बिना हम कल्पना नहीं कर सकते। हमारी आधारभूत जरूरतें हवा, पानी, भोजन आदि सभी प्रकृति से ही प्राप्त होते हैं प्रकृति हमारी जननी है, जो हमें जीवन देती हैं प्रकृति ही हमें पालती है। साथ नगर पालिका परिषद के समन्वय से स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्रीमती प्रवीणा व्यास, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शमरोज खान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री वरूण पुनासे, जिला न्यायाधीश श्री एन. के. गुप्ता, श्री अनिल करौरिया, श्री प्रणयदीप ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्रीमती सपना पोर्ते, न्यायाधीश श्री अमन सिंह भूरिया, श्री अरविन्द सिंह, श्री संगम सिंह, श्रीमती कविता संगम, श्रीमती नूतन रावते, सुश्री रिशु भगत, श्री मुदित लटौरिया, एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।