टीकमगढ़। 03 अक्टूबर 2024 गुरुवार से कुंवार माह का नवदुर्गा महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा जहां 09 दिन तक मां भवानी जगदंबे मैया की भक्ति पूजा साधना उपासना में भक्त लीन रहेंगे और 09 दिन तक इस महोत्सव की धूम अंचल भर में रहेगी वहीं नगर सहित आसपास क्षेत्र के कस्वों ग्रामों में माता रानी की झांकियां भी सजाईं जाएंगीं जहां पंडाल बनकर तैयार हो गए हैं और 09 दिन तक माता रानी इन पंडालों में सजेंगीं एवं भक्ति पूजा अर्चना और साधना मे लीन रहेंगे नवदुर्गा महोत्सव के चलते क्षेत्र भर के देवी मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ जुटेगी और भक्त माता रानी की सेवा पूजा में लींन नजर आएंगे वहीं जगह-जगह माता रानी की प्रतिमाएं झांकियों के रूप में सजाई जाएंगीं जहां पूरी तैयारी नवदुर्गा कमेटियों द्वारा कर लीं गईं है और कलाकार भी माता रानी की प्रतिमाओं को सजाने संवारने में जुटे हुए हैं जिनकी स्थापना पंडालों में झांकी के रूप में की जाएगी।