टीकमगढ़ । बल्देवगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम तालमऊ में प्राथमिक शाला में पदस्थ लखन लाल असाटी की सेवा निवृत्त पर ग्राम पंचायत तालमऊ नजदीक अति प्राचीन श्री सिद्ध क्षेत्र श्री श्री 10008 श्री धूमगढ़ सरकार हनुमान जी मंदिर में 24 घंटे की अखंड सीताराम धुन , एवम् 51व्यक्तियों द्वारा 51 सुंदर कांड पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया , भजन कीर्तन के उपरांत स्वरुचि भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
इसके बाद लखन लाल असाटी का समस्त संकुल स्टाफ एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा भव्यता के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया गया स्टाफ के साथ साथ क्षेत्रीय समाजसेवी एवम् नगर के समस्त ग्राम वासियों , बच्चो एवम् बच्चो के अभिभावकों के द्वारा ह्रदय से सा सम्मान बिदाई समारोह किया गया जिसमे श्री असाटी ने 62 वर्ष कि आयु में अपनी सर्विस का संपूर्ण कार्य पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुऐ शासकीय सेवा दिवस के आखिरी दिवस पर अपना कार्य भार अपने स्टाफ के प्राचाय को सौंपते हुए सेवा निवृत्त हुए इस अवसर पर बिदाई समारोह सहित सम्मान समारोह में परिजनों , अधिकारियों , ग्रामीणों के द्वारा लखन लाल असाटी का शॉल, श्रीफल उपहार भेट करते हुए सम्मान किया गया
सम्मान समारोह के समापन के तत्पश्चात ग्राम वासियों , स्टाफ ने परिवार जनों ने क्षेत्रीय समाजसेवियों ने पुष्प हार पहनते हुए ढोल नगाड़ों के साथ उनको उनके घर तक पहुंचाया । इस अवसर पर समस्त संकुल स्टाफ के साथ साथ ग्राम पंचायत सरपंच , जनपद सदस्य ,डाक्टर द्वारिका प्रसाद मिश्रा , रामदयाल नायक , प्रमोद कुमार असाटी डबोले सेठ शिक्षक श्री ओमप्रकाश राय , मानिक लाल राजपूत , बिंदेलाल राजपूत , सुनील जैन , देवेंद्र कुमार जैन , मुन्नी लाल प्रजापति , किशोरी लाल प्रजापति , हरिनारायण असाटी , जगदीश प्रसाद असाटी शिक्षक अरबिंद्र सिंह भदौरिया , पी , ऐन तिवारी , प्रेमनारायण राजपूत , भागवत यादव खेड़ी लाल प्रजापति हेड मास्टर , मोहन लाल गोंड , आरती असाटी , अंजली तिवारी बीआरसी ,रफीक खान , श्री मति आशा भार्गव , मोना बादल , मेनका सैनी , पंडित श्री पदमनारायण मिश्रा, कैलाश मिश्रा , गोविंद्र मिश्रा सहित बल्देवगढ़ समस्त असाटी समाज बंधु ,परिवार जन , मित्र बधु सम्मिलित हुए।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722