इसी तारतम्य में प्राण योग गुरू श्री योगानंद जी महाराज दिनांक 17, 18 एवं 19 अक्टूबर को उत्सव भवन टीकमगढ़ में विभिन्न रोगों का उपचार प्राण योग चिकित्सा से प्राणशक्ति का रूपांतरण कर उपचारित करेंगे। श्री योगानंद जी को उनके गुरू द्वारा दी गई दिव्य शक्ति के प्रभाव से और उनकी साधना के कारण किसी भी प्रकार जोड़ों के दर्द, माईग्रेन, सरदर्द इत्यादि एवं गंभीर रोग स्पर्श चिकित्सा के माध्यम से शक्तिपात कर ठीक कर देते हैं। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क होगा । पहले आओ पहले पाओं की पद्धति के आधार पर सभी लोगों का निःशुल्क उपचार शक्तिपात करके किया जाएगा। इस शिविर में सुबह 7 से 9 योग, दिन में 10 बजे से 01 बजे तक प्राण योग चिकित्सा , दोपहर में 03 बजे योग आहार पर चर्चा, एवं 04 बजे से पुन: प्राण योग चिकित्सा की जाएगी। अपने संकल्प के अनुसार योगानंद जी महाराज टीकमगढ़ में भी इस शिविर के दौरान युवाओं का चयन करेंगे और चयनित योग्य युवाओं को यह दिव्य विद्या प्रदान करेंगेा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके। 17 अक्टूबर को शिविर का शुभारंभ समारोह पूर्वक प्रात: 11 बजे किया जाएगा । लाभार्थियों के पंजीयन हेतु दिनांक 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक निःशुल्क पंजीयन सिंधी गुरूद्वारा के पास तिराहे पर कार्यालय का शुभारंभ कर किया जाएगा। इस कार्यक्रम हेतु विभिन्न प्रकार की आयोजन समिति बनाई गई हैं जिनके सहयोग से यह सम्पन्न होगा। इस आयोजन में लॉयंस क्लब, मात़ृशक्ति संगठन, मानवीय संवेदना समिति, आदर्श मानस प्रेरणा समिति ,आसरा फाउडेशन, सेवा भारतीय, रेडक्रॉस सोसायटी इत्यादि संगठनों से चर्चा हुई है व्यक्तिगत तौर पर अनुराग वर्मा, जितेंद्र जीतू सेन, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, सत्येन्द्र ठगन, रविन्द्र श्रीवास्तव, जिनेंद्र घुवारा अनीश खान सहित अनेक लोगों से कार्यक्रम में सहयोग करने की चर्चा हुई है।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
कुछ ही चंद्र मिनटों में होगा बीमारियों का इलाज 17 अक्टूबर को उत्सव भवन में लगेगा निशुल्क शिविर
इसी तारतम्य में प्राण योग गुरू श्री योगानंद जी महाराज दिनांक 17, 18 एवं 19 अक्टूबर को उत्सव भवन टीकमगढ़ में विभिन्न रोगों का उपचार प्राण योग चिकित्सा से प्राणशक्ति का रूपांतरण कर उपचारित करेंगे। श्री योगानंद जी को उनके गुरू द्वारा दी गई दिव्य शक्ति के प्रभाव से और उनकी साधना के कारण किसी भी प्रकार जोड़ों के दर्द, माईग्रेन, सरदर्द इत्यादि एवं गंभीर रोग स्पर्श चिकित्सा के माध्यम से शक्तिपात कर ठीक कर देते हैं। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क होगा । पहले आओ पहले पाओं की पद्धति के आधार पर सभी लोगों का निःशुल्क उपचार शक्तिपात करके किया जाएगा। इस शिविर में सुबह 7 से 9 योग, दिन में 10 बजे से 01 बजे तक प्राण योग चिकित्सा , दोपहर में 03 बजे योग आहार पर चर्चा, एवं 04 बजे से पुन: प्राण योग चिकित्सा की जाएगी। अपने संकल्प के अनुसार योगानंद जी महाराज टीकमगढ़ में भी इस शिविर के दौरान युवाओं का चयन करेंगे और चयनित योग्य युवाओं को यह दिव्य विद्या प्रदान करेंगेा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके। 17 अक्टूबर को शिविर का शुभारंभ समारोह पूर्वक प्रात: 11 बजे किया जाएगा । लाभार्थियों के पंजीयन हेतु दिनांक 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक निःशुल्क पंजीयन सिंधी गुरूद्वारा के पास तिराहे पर कार्यालय का शुभारंभ कर किया जाएगा। इस कार्यक्रम हेतु विभिन्न प्रकार की आयोजन समिति बनाई गई हैं जिनके सहयोग से यह सम्पन्न होगा। इस आयोजन में लॉयंस क्लब, मात़ृशक्ति संगठन, मानवीय संवेदना समिति, आदर्श मानस प्रेरणा समिति ,आसरा फाउडेशन, सेवा भारतीय, रेडक्रॉस सोसायटी इत्यादि संगठनों से चर्चा हुई है व्यक्तिगत तौर पर अनुराग वर्मा, जितेंद्र जीतू सेन, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, सत्येन्द्र ठगन, रविन्द्र श्रीवास्तव, जिनेंद्र घुवारा अनीश खान सहित अनेक लोगों से कार्यक्रम में सहयोग करने की चर्चा हुई है।