नर्मदापुरम / इंदौर में आयोजित सर्व समाज जनसेवक संगठन में संपूर्ण प्रदेश से उपस्थित हुए सदस्यों को दी गई। जिम्मेदारी के तहत नर्मदापुरम सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के ललित यादव को प्रदेश सहसचिव बनाया गया । इस अवसर पर अरुण दीक्षित, डॉक्टर सुरेंद्र जीत सिंह, अशोक दीबोलियां, बद्री प्रसाद कोरब, हेमंत शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए । राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव द्वारा की गई घोषणा के तहत लोकसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष की भी नियुक्ति की जाना शेष है । सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के अनुरूप बनाए गए इस संगठन में नर्मदापुरम की भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के संरक्षक के एस राजपूत, अरुण दीक्षित, अशोक दीबोलियां, फादर विलियम मसीह, मोहम्मद अकरम खान, के एन त्रिपाठी, लखन रघुवंशी, के के शर्मा, संजीव शर्मा, महेश शर्मा, ओम प्रकाश मालवीय, ओ पी तिवारी, मोहम्मद आदिल फ़ाज़ली, रमेश गोप्लानी, मोहम्मद असलम भारती, रमेश सोनी, रामेश्वर पटेल, डॉ. मयंक तोमर, डॉ. प्रदीप जैन, किरण शर्मा, जय बाला निगम सहित सभी सदस्यों द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722