नर्मदापुरम / आज दिनांक 15/10/2024 को नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही संबंधी निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी टीम द्वारा ग्राम घाटली रोड पर संदेह के आधार पर एक दो पहिया वाहन एक्टिवा का पीछा किया गया। घाटली रोड पुलिया के पास वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया। उक्त दोपहिया वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में दोपहिया वाहन एक्टिवा से एक बोरी में रखे हुए देसी शराब के 50 क्वार्टर बरामद किए गए। मौके पर बरामद शराब एवं दो पहिया वाहन एक्टिवा को विधिवत जप्त किया एवं फर आर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण कायम कर, विवेचना में लिया गया । जप्त की गई, सामग्री की अनुमानित कीमत 43,500 /- है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, आबकारी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया शामिल रहे । आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722