इटारसी: अखिल भारत हिन्दू महासभा इटारसी ने एस डी एम को एक ज्ञापन कल दिया था जिसमें उल्लेख किया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी चिकित्सालय इटारसी में मृत शरीरो के साथ जो नाइंसाफी की जा रही है वह बेहद शर्मनाक और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हो रही है। इस खबर के असर से अस्पताल प्रशासन ने आनन फ़ानन में अपनी काम चलाऊ भूमिका का निर्वहन किया जिसके अंतर्गत उन्होंने आधी वाटल फिनाइल एवं एसिड जो कि कम मात्रा में था उसे भृत्य को दिलवा कर सफाई करने का कार्य करवाया। जो कि अस्पताल के कार्य प्रणाली की लापरवाही को इंगित करता है साथ अधीक्षक डॉ चौधरी की बेपरवाही को प्रदर्शित करता है।
डीप फ्रीज़र खराब स्थिति में
सरकारी चिकित्सालय में मृत शरीरों को रखे जाने वाला डीप फ्रीजर पिछले 6 माह
से खराब पडा हुआ है। जिसके चलते जो भी मृत शारीर पोस्टमार्टम के लिये आते है उनको लावारिस लाशो की श्रेणी में लेकर एक कोने में फेंक दिया जाता है और उन मृत शरीरो से में दुर्गन्ध आने लगती है, कीडे और सूक्ष्म कीट उन मृत शरीरो को नष्ट करते है। जो की एक अमानवीय कृत्य होते हुये अपराघ की श्रेणी में आता है । इन सभी बातों की जानकारी सम्बंधित अधिकारी अधीक्षक डॉ चौधरी को पूर्ण रूप से है। उसके बाद भी उन मृत शरीरों के साथ हो रहे अमानवीय कृत्य को रोकने के लिये कोई भी प्रयास नही किया गया और नतीजतन स्थिति इतनी भयावहृ है। जिसको हमने इस शिकायती पत्र के साथ आपको फोटो संलग्न कर दिखाया है व हमारे द्वारा जो फोटो आपको दी जायेगी वह इतनी वीभत्स है कि आपका मन भी उन मृत शरीरो को देखकर मचलने लगेगा। मृत शरीर इस कदर भयावह स्थिति में वहां पर पडे हुये हैं, उनके शरीर से खून रिस रहा है, कीडे बिलविला रहे हैं। दुर्गन्ध से वहां आस पास भी जाना नामुमकिन हो रहा है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के सभी पदाधिकारीगण काफी दुखी हैं सरकारी चिकित्सालय के इस घिनोने कृत्य ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया है। चिकित्सालय अधीक्षक श्री चौघरी के संरक्षण गें इस कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर सभी सरकारी अधिकारीयों ने मौन धारण कर रखा है । अतः अखिल भारत हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मालवीय ने कहा है कि आप त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा जन आक्रोश रैली और धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी और जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । उक्त पत्र की प्रतिलिपि आज माननीय कलेक्टर महोदय ए डी एम के समक्ष पेश की गई । साथ ही मुख्यमंत्री म . प्र. शासन, भोपाल, स्वास्थ्य मंत्री, म. प्र. शासन भोपाल, कलेक्टर नर्मदापुरम, सी. एम. एच. ओ., नर्मदापुरम को भी भेजी है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ आर के चौधरी का कहना
नर्मदा समय को अस्पताल अधीक्षक डॉ आर के चौधरी ने बताया कि जीआरपी द्वारा तीन डेड वाडी प्राप्त हुई थी जिसमें से सिंगल वाडी फ्रीजर ठीक है किंतु डबल बॉडी फ्रीज़र खराब स्थिति में है जिसे सुधरवाने के लिए संबंधित कंपनी से संपर्क किया गया है जल्दी फ्रीजर ठीक किए जाएंगे।