नर्मदापुरम / जिला क्रिकेट संघ द्वारा संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु 18 वर्षीय खिलाड़ियों की टीम चयनित किया जाना है । नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोहर बिलथरिया ने बताया कि जिस खिलाड़ी का जन्म 1/9 /2006 को या उसके बाद हुआ हो वह खिलाड़ी ही इसमें पात्र होंगे । अंडर 18 की ट्रायल्स 25 अक्टूबर को अपराह्न 2:00 बजे से कुलामणि स्थित एमपीसीए ग्राउंड पर होगी। सभी खिलाडियो को पंजीयन पत्रक सहित अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, माखननगर, इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर एवं बनखेड़ी तहसील एवं ग्राम के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।