नर्मदापुरम / शासकीय ईएफए एसएनजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में शाला के विकास एवं जीणोद्धार एवं अन्य समस्याओं के निदान हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा उपस्थित थे, साथ ही मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के उपाध्यक्ष अभय वर्मा, संस्था की विधायक प्रतिनिधि श्रीमती कविता राजपूत, विनोद तिवारी ए डी पी सी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम, प्राचार्य संदीप शुक्ला और व्याख्याता जय कुमार वर्मा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। प्राचार्य संदीप शुक्ला , जय कुमार वर्मा एवं शाला परिवार के अन्य सदस्यों ने विधायक एवं अन्य अतिथि गणों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। संस्था के प्राचार्य ने अपने स्वागत उद्बोधन में समस्त अतिथि गणों का शाला में स्वागत किया। बैठक का संचालन करते हुए संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता जय कुमार वर्मा ने बैठक की विषयों को बिंदुवार विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को अवगत कराया। जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के पूर्वी क्षतिग्रस्त भवन के लिए मध्य प्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा परिषद भोपाल के द्वारा 212.49 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस अनुक्रम में टेंडर जारी किए जा चुके हैं। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा क्षतिग्रस्त भवन को गिराए जाने की अनुमति जारी कर दी गई है, इसके अलावा अन्य समस्त बैठक के विषयों को विधायक के समक्ष रखा गया। विधायक श्री शर्मा ने समस्त समस्याओं का समाधान दीपावली के बाद करने का आश्वासन दिया, साथ ही अपने आश्वासन दिया कि आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा संस्था में तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाएगा। संस्था की सुचारू संचालन के लिए वे समस्त आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जो आवश्यक है। साथ ही अपने संस्था में शौचालय, पेयजल ड्रेनेज सिस्टम, मुख्य सभागार के जीणोद्धार, विभिन्न कक्षाओं के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएंगी। ताकि संस्था उन्नत बनाया जा सके, उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्था का पुराना गौरव लौटाने के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे।
बैठक के दौरान पीयूष शर्मा ने भी खेलों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि मध्यप्रदेश तैराकी संघ की ओर से छात्रों को खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने नगर पालिका की ओर से विद्यालय में आवश्यक सुधार और सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित एडीपीसी विनोद तिवारी के द्वारा विधायक को आश्वस्त किया कि शासन एवं विभाग की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ संस्था को प्रदान कर उन्नत किया जाएगा, बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विद्यालय के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और इसे बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में संस्था के व्याख्याता सन चौरे के द्वारा समस्त अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ, जहां सभी उपस्थित लोगों ने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722