टीकमगढ़। बुंदेलखंड के सभी जिलों सहित शायद प्रदेश में भी टीकमगढ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नए बस स्टैंड की तरह और बस स्टैंड देखने को नहीं मिलता था टीकमगढ़ के नए बस स्टैंड की हालत आजकल ऐसी हो गई है कि वह अपनी दुर्दशा पर ही आंसू बहा रहा है श्यामा प्रसाद मुखर्जी नए बस स्टैंड का प्रांगण गढडों में तब्दील होता जा रहा है और जर्जर हो रहा है लोगों का कहना है कि इसके रखरखाव मेंटेनेंस और सुधार कार्य की लापरवाहियों के चलते बस स्टैंड इस हालत में पहुंचा है लोगों का यह भी मानना है कि बुंदेलखंड के सभी जिलों से अति सुंदर यह बस स्टैंड बनवाया गया था और बहुत अच्छा भी लगता था लेकिन सुधार कार्य और मेंटेनेंस और गैर निगहरानी के चलते उसकी यह हालत हुई है जिले वासियों सहित नगर वासियो ने जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से यह मांग रखी है कि जल्द से जल्द इस बस स्टैंड प्रांगण को सुशोभित बनाया जाए और उसके प्रांगण में गढडों को भरकर और सुंदरता के साथ सुधार कार्य कराकर उसकी सुंदरता में चार चांद लगाए जाए।