नर्मदापुरम / शासकीय तंत्र का दुरुपयोग शासकीय विभागों में हो रहा है इसका उदाहरण है कि नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट शहरों में अक्सर 24 घंटे जलती रहती हैं, आज सातरास्ता की हाई मास्ट लैंप भी जलते रहे । इसकी वजह से नगरपालिका का विद्युत बिल बढ़ रहा है, इसका जिम्मेदार कौन। इस संबंध में हमने संबंधित अधिकारी को भी बता दिया है लेकिन उनके कान पर जू भी नहीं रेंग रही है। पूर्व में नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले से भी इस संबंध में हमने शिकायत की तो उन्होंने हमें जवाब दिया कि तकनीकी खराबी हो सकती है हम दिखवाते हैं। तो क्या खराबी को सुधारने में महीनों लगते है, यह बहाना बनाकर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। कई क्षेत्रों में रात्रि के समय स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है और वहां के वार्ड वासी जब शिकायत करते हैं उस पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722