नर्मदापुरम / भोपाल तिराहा स्थित सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय में ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी एवं संगीत शिक्षिका कोमल तायवड़े का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ लुई ब्रेल की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात दृष्टिबाधित विद्यार्थी आदित्य यादव ने लुई ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डाला व उनकी उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी। कक्षा 12वीं की छात्राओं लीला, ऋषिका, रीना, मीणा और रश्मि ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात बच्चों ने लुई ब्रेल के विषय में सुंदर सामूहिक गान की प्रस्तुति। निकिता मालवीय एवं कल्पना ने भी एकल गायन प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमति जूही चटर्जी ने बच्चों को संबोधन करते हुए ब्रेललिपि के आविष्कार के विषय में बताया और यह भी बताया कि उन्होंने ब्रेल लिपि के पूरे विश्व में उपयोग के विषय में भी बताया जो दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी है, जिससे वह लिख पढ़कर आगे बढ़ रहे हैं । अंत में संगीत शिक्षिका कोमल ताइवडे ने भी सुंदर गीत गाया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाइयां और टॉफी वितरित की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका क्षमा पवार ने किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722