सिवनी मालवा / जनरल स्टोर एसोसिएशन 2025 की बैठक आज बैठक हुई। बैठक का आयोजन राजा बैठक स्थल पर किया गया था। इसमें सभी जनरल स्टोर व्यापारी ने अपनी सर्वसहमति से बने अध्यक्ष ईश्वर राठोर, उपाध्यक्ष बृजमोहन बामन्या, राहुल तिवारी, सचिव राजीव गुप्ता सहायक सचिव अतुल जलखरे, कोषाध्यक्ष सईद भाई सहयोगी सदस्य गणेश सैनी, संदीप नागेश्वर, राजा पटवा, राजीव मोदी, बलराम मोहाले, संतोष जोशी रहे। पुष्पेंद्र बामन्या, सुरेश जलखरे, प्रकाश पटवा, राजू पटवा, हेमंत ठाकुर, दिलीप ठाकुर, पवन पटेल, मुन्ना ठाकुर, उमेश नामदेव इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।