नर्मदापुरम / एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय में 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10/1/2025 को किया गया । निबंध प्रतियोगिता का विषय “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” पर अधिक संख्या में विद्यार्थियों निबंध लेखन का कार्य पूर्ण किया। जिसके परिणाम प्रथम स्थान पर अर्चना अश्वारे बी एड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर विधि करैया बी एड प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर सजल यादव बी एड प्रथम सेमेस्टर । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना खरे द्वारा विद्यार्थियों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।