भोपाल / श्री हिंदू उत्सव समिति भोपाल की नवीन सदस्यता प्रारंभ करने अध्यक्ष संतोष साहू को प्राप्त ज्ञापन के तथा समिति की पूर्व में आयोजित बैठकों में भी नवीन सदस्यता प्रारंभ करने पर हुई चर्चाओं के आधार पर दिनांक 10/01/2025 दिन शुक्रवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह जानकारी श्री हिंदू उत्सव समिति के महामंत्री शरण किशोर खटीक ने देते हुए बताया कि समिति की नवीन सदस्यता दिनांक 13 से 19 जनवरी 2025 तक प्रारंभ की जाएगी एवं आवश्यकता अनुरूप सदस्यता ग्रहण करने के दिवसों में वृद्धि की जाएगी । श्री खटीक ने कहा कि नवीन सदस्यता की कार्यवाही हिन्दू उत्सव समिति भोपाल के कार्यालय राम मंदिर गुरुवख्श की तलैया हमीदिया रोड पर ही की जावेगी। बैठक में आवेदन पत्र शुल्क ₹250/- आजीवन सदस्यता शुल्क ₹500/- निर्धारित की गई। शुक्रवार को आहूत हुई बैठक में संरक्षक नारायण सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष संतोष साहू (लखपति), अरुण अग्रवाल, कैलाश साहू , अशोक साहू, अशोक चौहान, दर्शन गर्ग, जगदीश साहू जीपी, अखिलेश, बलराम राजपूत, गुलशन गुप्ता, खेमचंद राठौर, राजेश कुमार, मनोज नरवरिया, राजकुमार ने सकल हिन्दू समाज के धर्मांवलियों से अधिक से अधिक संख्या समिति से जुड़ने और सदस्यता ग्रहण करने की अपील भी की। प्रवक्ता सन्तोष गुप्ता ने सभी को दो फोटो ओर आधार की फोटो कापी सबमिट करने को कहा ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722