आमला से बबलू निरापुरे की रिपोर्ट
आमला. नेहरू पार्क दिनोदिन बदहाल होते जा रहा है। सुविधाएं नहीं होने के कारण यहां लोग आना पसंद नहीं करते। जिसे दृष्टिगत रखते हुए पार्षद ममता धामोड़े के नेतृत्व में वार्डवासियों ने सीएमओ नीरज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर पार्क का जीर्णोद्धार करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्रमांक 8 में नेहरू पार्क है, जो शहर के लोगों के मनोरंजन और सैर-सपाटे के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में पार्क बदहाल हो चुका है। यहां बच्चों के खेलकुद के लिए भी कोई सुविधा नहीं। पार्क बदहाल होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पार्षद ममता धामोड़े ने बताया कि पार्क के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व परिषद द्वारा प्रस्ताव लिया गया था, लेकिन पार्क में कोई उचित व्यवस्था नहीं हो पाई। जिसके कारण सुबह-शाम बच्चों और बुजूर्गो को सड़कों पर सैर-सपाटा करना पड़ता है। सुधा नारे, ममता धामोड़े, संजय राठौर, बाला अंबाडकर ने सीएमओ से उक्त पार्क का जीर्णोद्धार कर यहां ओपन जीम बनाने की मांग की है, ताकि बच्चों-बुजूर्गो के साथ-साथ युवा भी यहां व्यायाम कर सेहत लाभ ले सके