नर्मदापुरम / आज दिनांक 8 मार्च दिन शनिवार को महिला दिवस पर जिला अधिवक्ता संघ ने मातृ शक्ति न्यायधीश और साथी अधिवक्ता का सम्मान किया। जिला अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि न्यायाधीश प्रियंका रतोनिया, दिव्या मित्तल, स्वाति कौशल, रूचि पांडे फोरम सदस्य सरिता द्विवेदी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजया कदम, कुसुम तोमर, शमशाद खान एवं अंजू मालवीय, पूनम शर्मा, शीला कश्यप, नीता चौधरी, दीप्ती राठौर, दीप्ति विश्वकर्मा, आशा यादव, पूजा अवस्थी, नेहा पांडे, सलोनी अग्रवाल, रिचा तोमर, गुरप्रीत कौर, नोविनो नायर, स्वाति राजपूत, नेहा चंडालिया, कौशल्या, अल्पना और नम्रता एवं अन्य अधिवक्ताओं का सम्मान संघ अध्यक्ष दीपक जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता व्हीके चौहान, केके जराठे, जीआर सराठे, प्रदीप चौबे एवं कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष मनोज यादव, सहसचिव क्षमा चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, ग्रंथपाल पीडी चौरे कार्यकारिणी सदस्य सीके कुरापा, सौरभ तिवारी, प्रकाश कुशवाह, अभिषेक दीक्षित, दीपक सोन ने किया। इस दौरान अधिवक्ता राजीव दुबे, आनंद शर्मा, अजय तिवारी, सुरेन्द्र सिह राजपूत, शिव दीक्षित, राकेश तिवारी, सतीश दीक्षित, शासकीय अधिवक्ता शैलेन्द्र गौर, अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता मनोज चौरे, सतेन्द्र पटेल व अन्य अधिवक्ता योगेश पटेल, मनीष शर्मा, नीतेश गौर, संजेश राजपूत, भूपेंद्र वर्मा, माधव हर्णे, सुरेंद्र सिंह राजपूत, श्रीप्रकाश दुबे, राजेश चौरे, जितेंद्र गौर, कैलाश राजपूत, एस आर सोनी, अजय श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, संतोष कहार, विपिन चौरसिया, अमित गुबरेले, संजय चतुर्वेदी, धर्मेंद्र दुबे, शफीक खान, कल्पेश दुबे, अनूप तोमर, मोहन लाल यादव, आशीष बिजोरिया, हनुमंत ठाकुर, संजीब बग्गन, आशीष ठाकुर, संदीप दुबे, अनुराग दुबे, धर्मेन्द्र यादव, अरविंद खण्डेलवाल, हेमंत श्रीवास्तव, आशुतोष दुबे, विजय सराठे, किशन मीना, पुरूषोत्तम व्यास, विनीत वर्मा, शेखर रूसिया, राजेश मालवीय व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वेश्वर तिवारी ने किया और आभार संघ सचिव मनोज जराठे ने माना। कार्यक्रम मे मौजूद न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने महिला दिवस पर मातृशक्ति की महिमा का वर्णन किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722