टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय तथा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी पर्व/त्यौहार मनाये जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रमजान के माह, होलिका दहन, रंग पंचमी, ईद- उल-फितर, गुड़ी परवा, रामनवमीं आदि पर्वाे पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, एएसपी सीताराम ससत्या, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, पूर्व विधायक टीकमगढ़ केके श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी/पुलिस अधिकारी, नगर पालिका परिषद पार्षद, पत्रकारगण, सभी धर्माें के धर्मगुरू सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि आगामी सभी त्यौहारों/पर्वाें में शासन की गाईड लाईन का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि होली सहित अन्य त्यौहारों के आयोजन उपरांत तुरंत ही सफाई की व्यवस्था करायें। जन सामान्य सजग हो और सामुहिक कार्यक्रम के दौरान कचरा एक ही जगह डालें तथा सफाई हेतु आयोजक स्वयं भी जिम्मेदारी लें। उन्होंने निर्देशित किया कि त्यौहार को देखते हुए मिठाइयों में मिलावट पर रोक लगाने हेतु सम्बंधित विभाग द्वारा सेंपलों की जांच की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि त्यौहारों के समय अवैध शराब का विक्रय नहीं हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। नवदुर्गा के समय साफ-सफाई प्रातः ही की जाये, ताकि महिलाओं को मंदिर जाने में आसानी हो।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने कहा कि प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब को रोकने के लिये सीमा से लगे स्थानों पर बल तैनात रहेगा, यदि कोई गड़बड़ी पाई जायेगी तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये। सभी कार्यक्रम सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाये। इसके साथ ही बैठक उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे, जिसके संबंध में व्यावहारिक कार्यवाही करने की बात कही गई।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

