सिवनी मालवा / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लैंगिक समानता, प्रजनन अधिकार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है। इन सभी उद्देश्य को एक पटल पर लाने के लिए आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र सिवनी मालवा की अनूठी पहल जिसमें क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं एवं राष्ट्रहित में समाज के प्रति जागरूक कर रही नारी शक्ति को बैंक द्वारा सम्मानित करने के साथ प्रतिबद्धता स्थापित किया। इस अवसर पर सिवनी मालवा के चिकित्सा अधिकारी श्रीमती कांति बाथम, अधिवक्ता श्रीमती सोनू पाठक , स्कूल डायरेक्टर श्रीमती दीपाली अवस्थी, सहायक शिक्षिका श्रीमती जूही साध , जनपद पंचायत श्रीमती अर्चना शर्मा , सरपंच भरलाय श्रीमती सुगना प्रेमकिशोर बनेटिया , सरपंच खपरिया, श्रीमती रीना मनोज तिवारी, शासकीय होस्टल इंचार्ज सुश्री रजनी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संतोषी ठाकुर, उपसरपंच श्रीमती निहारिका, सौरभ मालवीय और बैंक से प्रबंधक श्रीमती चित्रा बामने सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम सहयोगी कैलाश मालवीय अधिवक्ता, प्रेमकिशोर बनेटिया, मनोज तिवारी, सौरभ मालवीय थे ।