नर्मदापुरम / नगर पालिका में देवेंद्र सिंह बघेल सहायक लेखा अधिकारी है । इनका पिछले दिनों श्योपुर स्थानांतरण हो चुका है लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है। तबादले के खिलाफ सहायक लेखा अधिकारी कोर्ट से स्टे ले आए थे, उसकी समय अवधि बीत चुकी है लेकिन सीएमओ के चहेते होने के कारण उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। स्थानांतरण के बावजूद उक्त सहायक लेखा अधिकारी बराबर अकाउंट सेक्शन में कार्य कर रहे हैं जो कि नियम के विरुद्ध है । जिस व्यक्ति का ट्रांसफर या स्टे ऑर्डर समाप्त हो जाए उसे शासकीय लेखा विभाग का कार्य करने नहीं दिया जाता है, लेकिन श्री बघेल बराबर समय पर अकाउंट सेक्शन का कार्य देख रहे हैं जो कि नियम के विरुद्ध है । इन्हें यहां से क्यों रिलीव नहीं किया जा रहा है इसके पीछे क्या कारण है । जिस अधिकारी या कर्मचारी का स्थानांतरण हो जाता है उसे तत्काल कार्यमुक्त किया जाता है लेकिन नगर पालिका नर्मदापुरम में उक्त अधिकारी को अभी तक नगर पालिका से क्यों रिलीव नहीं किया गया यह एक बड़ा सवाल है ।
*समय पाल से करवाया जा रहा एकाउंट का काम*
नर्मदा पुरम नगर पालिका में समय पाल से अकाउंट का काम कराया जा रहा है जबकि समय पाल की वहां पोस्टिंग ही नहीं हो सकती यह नियम के विरुद्ध है। समय पाल का काम रोड का मेंटेनेंस देखने का काम है, अकाउंट जैसे क्षेत्र में समय पाल से कार्य कराया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है। इस मामले की शिकायत को जागरूक नागरिक कलेक्टर और कमिश्नर और नगरी प्रशासन मंत्री से भी करने जा रहे हैं। समय पाल समीर बाजपेई जो कि अकाउंट सेक्शन में अकाउंट का काम देख रहे हैं जबकि नियम के अनुसार इनका काम सड़क रोड निर्माण का काम देख-रेख करने का है और इन्हें अकाउंट सेक्शन का काम लिया जा रहा है।