टीकमगढ़ /डॉ कुलदीप सिंह रायकवार : टीकमगढ़ जिले के श्रद्धा बगाज माता मंदिर परिसर में रैकवार माझी समाज का दशहरा मिलन कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया पत्रकार वार्ता हुई और माझी पंचायत में प्रदेशभर से आए सामाजिक नेताओं ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली । माझी समाज के अधिकारों के लिए काम कर रही समिति के पदाधिकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 20 वर्षे माझी समाज का वोट ले रहे हैं और माझी संवैधानिक अधिकारों के प्रति लापरवाह हो कर एक तरह से शोषण कर रही है । भाजपा की सरकार और स्थानीय तथा प्रादेशिक नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि चुनाव जीतने से पूर्व भाजपा अपने घोषणापत्र में जगह देती है चुनाव जीतने के बाद भूल जाती है अब समाज जागृत हो चुकी है और किसी भी राजनीतिक दल को जवाब देने के लिए तैयार है। बगाज माता मंदिर परिसर में यह कार्यक्रम टीकमगढ़ जिले की रैकवार माझी समाज द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोती कश्यप ने भी समाज की विकास और उन्नति के लिए अपने अनुभव साझा किए और सरकार के साथ माझी संबंध में क्या-क्या पत्राचार हुए। आगामी समय में सरकार क्या करने जा रही है विस्तार से बताया गया अध्यक्षता कर रहे ग्वालियर से आए के केशव माझी ने भी सरकार से दो टूक कहा कि वह भाजपा के पदाधिकारी जरूर हैं लेकिन सबसे पहले समाज के संवैधानिक अधिकारों की बात करेंगे और यदि सरकार हमारी बात को अनदेखा करती है तब माझी समाज अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। टीकाराम रायकवार प्रांतीय संयोजक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। भिंड से दशरथ मांझी ने भी सरकार पर नाराजगी ज्ञापित की । उत्तर प्रदेश से भी आए सामाजिक नेताओं ने संबोधित किया। माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय महासचिव सुंदर लाल रैकवार ने सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक केवट के घर खाना खाते हैं और सुबह 4:00 से उड़ जाते हैं किसी भी समस्या का समाधान नहीं करते उन्होंने सीधे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक महीने के भीतर सरकार माझी समस्या के निराकरण का कदम नहीं उठाती है तब हम सब मिलकर छतरपुर की माझी पंचायत से सरकार के विरोधी शंखनाद शुरू करेंगे । ओबीसी महासभा की तेजतर्रार युवा समाजसेवी कुमारी रानी रैकवार ने भी समाज को शिक्षित बनाने महिलाओं का सम्मान करने और अन्याय अत्याचार के विरोध में सदैव सजग रहने की अपील की। डॉ कुलदीप सिंह रायकवार विदिशा,मोतीलाल रायकवार,अरविंद रायकवार,उमराव रैकवार छतरपुर ,रामकृष्ण रैकवार बंडा, आर डी रायकवार जबलपुर, रामकृष्ण माझी दतिया समेत मध्यप्रदेश के दूरस्थ अंचल से आए सामाजिक बंधुओं ने अपने अपने अनुभव साझा किए और सामाजिक एकता पर बल दिया ।अधिकांश सामाजिक वक्ताओं ने मध्य प्रदेश सरकार से नाराजगी ज्ञापित करते हुए तालाबों की समस्या और मांझी संवैधानिक अधिकार के लिए प्रदेश सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया। कार्यक्रम का संचालन टीकमगढ़ जिले के वरिष्ठ समाजसेवी रिटायर्ड शिक्षक प्यारेलाल रैकवार ने किया। आभार माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष टीकमगढ़ डॉ हलकई रायकवार ने किया। माझी पंचायत उपरांत रात्रि में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए जो देर रात तक चलते रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722