नर्मदापुरम / इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 18 गर्ल्स टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज एम पी सी ए ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 242, निर्धारित 20 ओवर में लक्ष्य रखा जवाब में हरदा की टीम महज 45 रन पर सिमट गई। नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि बैतूल की अंडर 18 गर्ल्स टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन कर मैच को 197 रनों से अपने नाम किया। बैतूल की टीम से पूर्वी ने शानदार 70 रन एवं दो विकेट लिए एवं शुभी दुबे ने बैतूल की टीम के लिए शानदार पांच विकेट अर्जित किये। दोनों खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से मेन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका गजेन्द्र सालोकी एवं नितेश राजपूत और स्कोरर की भूमिका शिवानी संतोरे ने निभाई।
*इनका कहना है*
हमारी लड़कियों ने आज शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की आगे भी टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे।
मिनल बर्ड कोच बैतूल…
*स्कोर कार्ड*
बैतूल – 242 रन
सिद्धि दुबे 48 रन
पूर्वी 70 रन
महक यादव 43 रन
*बैतूल*
45 ऑल आउट
शुभी दुबे 5 विकेट
प्रतीक्षा 2 विकेट
पूर्वी 2 विकेट।