टीकमगढ़ । 26 मार्च 2025 बुधवार के दिन नगर के स्थानीय ताल दरवाजा में स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव एवं जिला प्रभारी रेखा चौधरी सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती किरण अहिरवार,प्रदेश प्रतिनिधि भूमिपुत्र पवन घुवारा,जिला अध्यक्ष नवीन साहू एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने जिले की समन्वय समिति एवम संगठनात्मक बैठक की और कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नवीन साहू, दिग्विजय सिंह गौर अम्मू राजा, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव शर्मा, सूर्य प्रकाश मिश्रा , प्रकाश दांगी जिलाध्यक्ष, निवाड़ी, टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी पूनम जसवाल,लक्ष्मण रैकवार ,अंकित जैन, अनीश अहमद, देवी अहिरवार, जसवंत बाल्मिक,फरीद खान , सुनील जैन , इसरार मोहम्मद, सुरेंद्र यादव,नीतेश बिलगईया एवं प्रणव जसवाल , शिव यादव के साथ तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर बैठक के सफल आयोजन में अपनी सहभागिता दीं।