टीकमगढ़ । जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में एसडीएम टीकमगढ़ लोकेंद्र सिंह सरल, तहसीलदार टीकमगढ़ कुलदीप सिंह एवं जिला खाद्य अधिकारी ललित मैहरा सहित प्रशासन की टीम ने 26 मार्च 2025 बुधवार के दिन कृषि उपज मंडी टीकमगढ़ में छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 05 करोड रुपए का गेहूं जप्त किया है जहां यह गेहूं कृषि उपज मंडी में क्षमता से अधिक मात्रा में रखा गया था जिसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और छाप मार कार्रवाई करते हुए यह गेहूं प्रशासन ने जप्त कर लिया है। करीब 15000 क्विंटल गेहूं जो करीब 55 ट्रकों में भरा हुआ था जिसे व्यापारी वाहर भेजने की फिराक में था लेकिन प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तब इस और तत्काल कार्यवाही संज्ञान में ली गई और करीब 05 करोड रुपए का यह गेहूं जप्त कर लिया गया प्रशासन ने ईसी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है और करीब 05 करोड रुपए का गेहूं जप्त कर लिया है एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल का कहना है कि अमित ट्रेडर्स के यहां यह छापा मार कार्रवाई जिला प्रशासन की टीम ने की है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कृषि उपज मंडी टीकमगढ़ में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की है और 15000 क्विंटल गेहूं जप्त किया है जो पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है जिसकी जांच जिला प्रशासन की टीम और खाद्य विभाग की टीम कर रही है।