इटारसी: नगर पालिका इटारसी के कुछ महिला पार्षदों के पतियों अपने-अपने को प्रोटोकॉल अपने मन से बना कर रखें हैं । वह स्वयंभू वन मैन आर्मी की तरह अपने कार्यशाली रखकर वार्ड का विकास करने की मंशा रखते हैं। अपने व्यक्तित्व का रोब ऐसा कि वह ही सर्वे सर्वा हों । जब वार्ड के लोग अपना काम लेकर जाते हैं तो वह काम नहीं करने की दशा में अपना निम्नस्तरीय बेबाक अंदाज पेश करते हैं । नगर पालिका के मिनट्स मीटिंग में तो कई बार इन्हें पार्षद का मेन रोल अदा करते हुए देखा गया है। जरूरत है स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को इन पर पूर्ण लगाम लगाने की। ऐसे पार्षदों को भी अपने दायित्व का निर्वहन अपने द्वारा तत्परता से करना जरूरी हैं। इस प्रकार की स्थिति में सुधार हेतु नगरीय प्रशासन मंत्रालय मध्य प्रदेश एवं नगर पालिका प्रशासन इटारसी को अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। इस प्रकार की अनियमितता के लिए प्रशासन को गाइडलाइन जारी करना आवश्यक हैं ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722