इटारसी / आज दिनांक 2/04/2025 दिन बुधवार चैत्र शुक्ल पंचमी को मांझी समाज के आराध्य श्री गुहराज निषादराज महाराज की जंयती समाजिक सदस्यो व्दारा बडी धूम धाम से पूजा आर्चना कर मनाई गई। युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) के अध्यक्ष संतोष रायकवार ने बताया की संगठन व्दारा आठवे वर्ष में श्री गुहराज निषादराज की जंयती का आयोजन वार्ड न.30 हरिपुरा श्री निषादराज प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी हेमराज रायकवार, अशोक गोयले , महेश रायकवार थे तथा उनके व्दारा समाजिक एकता पर अपने अपने विचार रखे। संगठन संरक्षक रोहित रायकवार ने भगवान श्रीराम और श्री गुहराज निषादराज महाराज की मित्रता का वर्णन किया। सचिव रजत रायकवार ने इस शुभ अवसर पर समाज के बहुतायत वार्ड होने के कारण नगर प्रशासन से इसी प्रांगण में मंगल भवन बनाने का निवेदन किया। कार्यक्रम में जसवंत रायकवार, प्रहलाद रायकवार, अजय रायकवार, सचिन रायकवार, रोहित रायकवार, गोपाल रायकवार, पवन रायकवार, प्रदीप रायकवार एवं समाजिक महिला भी उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन मोहन रायकवार ने किया आभार राकेश सोनू रायकवार ने किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722