इटारसी / पुरानी इटारसी के शिवराजपुरी कॉलोनी में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने मे आया है । जिसमें दो युवतियों द्वारा कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों में लगे हुए 1 दर्जन से अधिक फ्लेक्सों को सुबह 5 से 6 बजे के बीच फाड़ा गया है। यह फ्लेक्स स्कूलों एवं विभिन्न संस्थाओं के थे। रानी अवंती स्कूल परिसर एवं शिव साई दत्त मंदिर क्षेत्र के फ्लेक्स फाड़ते समय इनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी मैं इन दोनों युवतियों के साथ सफेद रंग का कुत्ता टहलते हुए दिखाई दे रहा है, जो इसी कॉलोनी के निवासी होने का प्रमाण हैं । उनके परिवार के मुखियाओं ने बच्चे को बरगला के भी फ्लेक्स निकलवाए हैं । इस घटना की शिकायत संस्था संचालक डॉ. प्रताप सिंह वर्मा द्वारा थाने में की गई है जिसके आधार पर जांच जारी है।
अपराधिक लोगों का अड्डा बना हुआ रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान
गौरतलब है कि शिवराजपुरी कॉलोनी से लगे हुए रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड में आपराधिक छवि के लोगों का अल सुबह घूमने का केंद्र बना हुआ है। शिवराजपुरी कॉलोनी से रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान तक सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है क्योंकि उनके द्वारा फूल तोड़कर सुबह से परेशान करना । छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह मॉर्निंग वॉक का लाभ उठाकर बेवजह घूमना, संस्थाओं के फ्लेक्स फाड़ना, रेलवे कंस्ट्रक्शन के पाइप को काटकर चोरी करना एवं रेलवे के रास्तों की संपत्तियों को नष्ट करना। रात्रि में शराब पीने वालों का जमावड़ा रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में लगा हुआ होता है पुलिस द्वारा समय-समय कार्रवाई करने के बाद भी किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
कुछ कॉलोनीनवासी अपने किराएदारों से परेशान
कॉलोनीवासियों को चाहिए कि वह इस प्रकार के क्रिमिनल पृष्ठभूमि के लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन करा कर किराएदार रखें । इस प्रकार की पृष्ठभूमि के कुछ लोग जबरदस्ती किराए से रह रहे हैं और मकान खाली नहीं कर रहे हैं ।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने शीघ्र नियंत्रण की माँग की
इस संबंध में अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नीतू रामहरिया ने कहा की अति शीघ्र महिला मोर्चा की टीम सुबह की रेलवे ग्राउंड की गतिविधियों के आसासामाजिक लोगों का अवलोकन करेगी। प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई हेतु शीघ्र जीआरपी थाना प्रभारी एवं आरपीएफ थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया जाएगा। हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान के इन सभी अपराधिक कार्यों पर रोक नहीं लगा पा रही हैं तो इस रेलवे मैदान को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर एक गार्ड को निरीक्षण व्यवस्था हेतु 24 घंटे के लिए लगाया जावे।