नर्मदापुरम / क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंतर संभागीय अंडर -18 बॉयज डा. शफकत मोहम्मद खान स्मृति ट्रॉफी की शुरुआत एमपीसीए ग्राउंड पर प्रारंभ हुई। नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने नर्मदापुरम संभाग को उक्त प्रतियोगिता की पूल बी की मेजबानी सौंपी है। प्रतियोगिता में नर्मदापुरम , उज्जैन और रीवा संभाग की अपने मैच खेलेंगी। जिसमें प्रत्येक मैच निर्धारित 50 ओवर के होंगे। पहला मैच नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के मध्य खेला गया। जिसमें नर्मदापुरम ने 185 रनों के बड़े अंतर से उज्जैन संभाग को शिकस्त दी। मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर अथर्व चौहान और अक्षत सोलंकी को संयुक्त प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। बेस्ट फील्डर के लिए अथर्व चौहान और शिवम पटेल को चुना गया है। मैच में अंपायर शेर सिंह अरमोदिया और हर्षित जैन एवं स्कोरर की भूमिका सचिन कुमार तिवारी इंदौर ने निभाई। मैच के शुभारंभ के अवसर पर मैच ऑब्जर्वर राजेश तोमर, चयनकर्ता अंकित श्रीवास्तव, नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश चौरे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
*स्कोर कार्ड*
नर्मदापुरम 311/10/49.5 ओवर
अक्षत सोलंकी 74 रन
विधान दुबे 57 रन
लव दुबे 43 रन नाबाद
जयजीत गुप्ता 30 रन
उज्जैन बॉलिंग
अंश भदोरिया 3 विकेट
“”उज्जैन संभाग 126/10/32.4 ओवर
नर्मदापुरम बॉलिंग
अथर्व चौहान 5 विकेट
प्रियव्रत पटेल 3 विकेट
विधान दुबे और अक्षत सोलंकी 1-1 विकेट
नर्मदापुरम 185 रनों से विजेता।