प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(सीहोर) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दिवाली के उत्सव पर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के लिए स्थानीय टॉउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अनेक हितग्राहियों को आवास योजना के राशि अंतरण वितरण पत्रक वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय किश्त वाले कुल 260 हितग्राहियों को राशि वितरण पत्रक वितरित किए। इस अवसर पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभी हितग्राहियों को दिवाली पर्व के पूर्व अपने आवासों के स्वीकृति पत्रक मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों से हितग्राहियों पक्के मकानों की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए उज्जवला योजना, पीएम आवास, मातृत्व वंदना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन कर संचालित की जा रही है। इन योजनाओं से लोगो के जीवन में खुशियां आई है। उन्होंने कहा कि जिन पात्र हितग्राहियों को अभी आवास स्वीकृत नहीं हुए है, वे भी निराश न हो उनकी बारी आने पर उन्हें भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने सभी हितग्राहियों से कहा कि अपने प्रधानमंत्री आवास में धूमधाम के साथ गृह प्रवेश करें और नए घर में दीवाली मनाएं। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर नगर में भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए सांसद निधि से राशि देने की घोषणा की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि सांसद साध्वी ठाकुर के मार्गदर्शन में सीहोर नगर का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीहोर नगर को देश के अच्छे नगरों में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन सभी पात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जाएंगे, जिन्हें अभी नहीं हुए है।