इटारसी : आशिक सूर्य ग्रहण का नजारा इटारसी शहर में देखने के लिए आज शाम वैज्ञानिक राजेश पाराशर ने सोनासावरी, रेलवे गेट के समीप खगोलीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाई । सूर्यग्रहण कैसा होता है, इसको वैज्ञानिक चश्मा एवं खगोलीय उपकरणों की की मदद से दिखाया गया । बड़ी संख्या में लोगों ने इस साल का अंतिम सूर्यग्रहण आज के दिन देखा । इस आंशिक सूर्यग्रहण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला ।