नर्मदापुरम / आम आदमी पार्टी द्वारा आबकारी विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन के माध्यम से जिले में अवैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही करने तथा शहर में अवैध शराब विक्री बंद करने की मांग की गई। “आप” जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने बताया कि शहर में हर चौंक चौराहों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। जिसका विरोध आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व से ही किया जाता रहा है। परंतु शासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आबकारी विभाग की सुस्ती और पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण शहर में अपराध बढ़ रहे है। शहर में यहाँ वहा रोड़ो पर खड़े होकर खुले में शराब पी जा रही है। जिससे अपराधी प्रवत्ति के लोगो द्वारा राहगीरों को परेशान किया जा रहा है एवं महिलाओं को छेड़ने की घटना बढ़ रही है। यदि आबकारी विभाग द्वारा एक सप्ताह में इन माफियाओं पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो पार्टी आम जनता के साथ शहर के मुख्य चौंक चौराहों पर धरना प्रदर्शन करेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722