इटारसी / नगर के समाजसेवी आरिफ खान चिश्ती देश भरे में हज़रत इमाम हुसैन के अनुयायियों से करेंगे अपील कि हजरत सैयदना इमाम हुसैन को खिराज-ए- अकीदत पेश करते हुए उनके त्याग और बलिदान उनके परिवार और साथियों के शहादत के मौके पर सभी शहीदो को समर्पित करते हुए पौधेरोपण का अभियान शुरू कर, हर शहर, जिले, राज्य में में पौधे लगाए जाये। जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके इस हेतु हज़रत इमाम हुसैन के मानने वालो से अनुरोध करेंगे ।