नर्मदापुरम / जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा का जल अभिषेक कर मां नर्मदा को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी चुनरी कावड़ यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मालवीय द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा 23 वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। जिसके तहत रविवार को शाम 5:00 बजे मां नर्मदा का जलाभिषेक कर 1100 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई। वही आज सावन सोमवार के प्रथम सोमवार में मां नर्मदा का जल अभिषेक कर सभी कावड़िया द्वारा मां नर्मदा का जल भरकर पचमढ़ी जटाशंकर की ओर रवाना होंगे। यह यात्रा मां नर्मदा के सेठानी घाट से कल सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगी। मां नर्मदा के चुनरी महोत्सव में सोहागपुर के पंडित प्रकाश मुद्गल के आतिथ्य विद्वान आचार्य नीरजेश त्रिपाठी, आचार्य अविनाश मिश्रा सहित वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मां नर्मदा का पूजन अभिषेक कराया। जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति की अध्यक्ष सुश्री राजो मालवीय, पंडित दिनेश तिवारी, हंस राय, गोवर्धन यादव, गोविंद दुबे, गजेंद्र मालवीय, प्रमोद कुशवाहा, आरती मालवीय, मुकेश नागर, साईं राम सोनी, किशन मीना, सोहागपुर से साहब सिंह पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।