नर्मदापुरम / संभागीय संयुक्त संचालक लोकशिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम मनीष वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग जिला हरदा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई , जिसमें जिले के सभी विकासखंड शिक्षाअधिकारी, बीआरसी, एपीसी, जनशिक्षक, संकुल प्राचार्य/ जनशिक्षा केंद्र प्रभारी, प्राचार्य सांदीपनी विद्यालय, प्राचार्य पीएमश्री विद्यालय आदि उपस्थति रहे । बैठक में कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों का शत प्रतिशत नामांकन करने का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियों , संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया साथ ही निर्देशित किया कि विद्यार्थी कक्षा 1 से 12 तक ड्रॉप आउट नहीं हो एक सप्ताह की अवधि में 3.0 पोर्टल पर नामांकन पूर्ण किया जाए। विद्यार्थियों की प्रोफाइल 100% अपडेट होना चाहिए, साइकिलों का वितरण पात्र छात्रों को अति शीघ्र कराया जाए, सभी शिक्षक एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो, प्रार्थना का समय अधिकतम 20 मिनट रखा जाए। जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी/सहायक संचालक, एडीपीसी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, विकासखंड स्रोत समन्वयक , जनशिक्षक लक्ष्यानुरूप सतत विद्यालयों की मॉनिटरिंग करें। प्रत्येक शाला में टाइम टेबल कक्षा बार और शिक्षक बार अनिवार्य रूप से बनाया जाए। किसी भी विद्यालय में किसी शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर कालखंड रिक्त ना रहे। प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी की E अटेंडेंस अनिवार्य रूप से लगाए क्योंकि आगामी समय में E अटेंडेंसे के अनुरूप ही वेतन आहरित होगा। कक्षा पांचवी, आठवीं, दसवीं,12वीं का परीक्षा परिणाम 100% किए जाने का पूर्ण प्रयास करें। साथ ही यह सुनिश्चित हो कि हमेशा की तरह हरदा जिले में परीक्षा की सुचिता अनवरत रहे। कक्षा 9वी में प्रवेशित छात्रों को बेसलाइन टेस्ट अनिवार्य रूप से हो। अतिथि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी हो और विभागीय नियमानुसार ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। शिक्षा विभाग के सभी लोकसेवक मध्यप्रदेश सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 का पालन करें । वित्तीय क्रय आदि प्रक्रियाओं में म. प्र. भण्डार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम, 2015 (यथा संशोधित 2022) का अक्षरशः पालन हो। प्रत्येक लोक सेवक की सेवा पुस्तिका विधिवत संधारित की जाए और सेवा अभिलेख पूर्ण रखे जाएं। विकासखंड स्तर पर जनशिक्षा केंद्र बार जानकारी पूर्ण रखी जाए। विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा लोकसेवकों के वेतन का भुगतान संकुल प्राचार्यों के माध्यम से उपस्थिति पत्र को प्रमाणित करने के पश्चात ही किया जाए। सभी पात्र लोकसेवकों को क्रमोन्नति वेतनमान और समयमान वेतनमान का भुगतान समय से किया जाए। एक पेड़ मां के नाम लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। संयुक्त संचालक द्वारा जिले के निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालयों के संदर्भ में डीईओ और सभी सांदीपनी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का निरंतर निरीक्षण करते रहें एवं कार्य शीघ्र पूर्ण कर भवन विभाग को हैंडओवर करने हेतु निर्माण एजेंसी को कलेक्टर के माध्यम से निर्देशित कराए। साथ ही सांदीपनि विद्यालयों में प्रवेश एवं अध्यापन के संबंध में निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा अनुरूप इन विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर उत्कृष्ट रहे। विभागीय आयामों में हरदा जिला सदैव प्रथम 10 जिलों में रहे इस हेतु निरंतर दृढ़ता से कार्य करें । समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय नर्मदापुरम से सहायक संचालक श्रीमती रत्ना जैन, संभागीय नोडल सांदीपनी विद्यालय सुदीप गौर, जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी, सहायक संचालक शिक्षा/डीपीसी बलवंत पटेल, एडीपीसी समग्र शिक्षा ओएस महाजन उपस्थित रहे । डीईओ एवं डीपीसी द्वारा संयुक्त संचालक को आश्वस्त किया कि जिला शैक्षिक गतिविधियों में आपके मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में संचालित विद्यालयों एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गई तथा डीपीसी द्वारा कक्षा 1 से 8 से संबंधित विभागीय जानकारी दी गई । समीक्षा बैठक की समाप्ति पर डीईओ रघुवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722